आज भी 75 प्रतिशत लोग नहीं जानते व्हाट्सएप्प की इस ट्रिक को

दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मेसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप्प का प्रयोग हम सभी करते है | इस साल व्हाट्सएप्प में कई सारे नए और काम के फीचर ऐड किए गए है, पर फिर भी कुछ ऐसे फीचर है जिनका इंतज़ार यूजर लम्बे समय से कर रहे है |

व्हाट्सएप्प ने इस साल स्टेटस नाम का नया फीचर लॉन्च किया था | इस फीचर के जरिए हम 24 घंटो के लिए अपने फोटो, वीडियो या मैसेज लिख कर स्टेटस में लगा सकते है | इस फीचर की सबसे बड़ी परेशानी है कि जब हम दुसरो के स्टेटस चेक करते है तो उन्हें इस बात की जानकारी मिल जाती है | व्हाट्सएप्प ने अभी तक ऐसा कोई ऑप्शन नहीं दिया है जिससे इसे हाईड किया जा सके |
.अगर आप चाहते है कि आप दुसरो के स्टेटस देखे और उनको पता न चले तो प्ले स्टोर से Story Saver एप्लीकेशन इनस्टॉल करें | यह एक बहुत छोटी एप्लीकेशन है और बिलकुल फ्री है | एप्लीकेशन ओपन करने पर Recent Stories पर क्लिक करें | इस तरह आप किसी के भी स्टेटस पर लगे फोटो डाउनलोड कर सकते है और फिर ओपन करके देख सकते है | ऐसा करने से आप दुसरो के स्टेटस भी चेक कर पाएंगे और उनको इस बात की जानकारी भी नहीं मिलेगी |

खरीदना चाहते है नया फोन तो ये 5 स्मार्टफोन हो सकती हैं आपकी पहली पसंद

यह शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स वाले फोन हो सकते हैं आपकी पसंद।

यदि आप इस महीने स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो आपके पास ऑप्शनंस की कमी नहीं है। सैमसंग, एप्पल से लेकर सोनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में आ चुके हैं। इनमें कैमरा से लेकर डिसप्ले सब कुछ खास है। आप अपनी प्रायोरिटी के हिसाब से अपने लिए स्मार्टफोन को सिलेक्ट कर सकते हैं। वहीं, फोन कॉल और मैसेज करना तो बेसिक जरूरतें हैं। जबकि, अब जो भी बात होती है, वह म्यूजिक, वीडियो और कैमरे को लेकर होती है। हम बता रहे हैं ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जो नवंबर के बेस्ट स्मार्टफोन कहे जा सकते हैं। तो आइए जानते है इन फोन के बारे में।

सोनी Xperia XZ1 (कीमत 44,990 रुपए)Xperia XZ1 में 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसमें एचडीआर सपोर्ट और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें Xperia XZ1 में 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें सोनी की ‘Motion Eye’ तकनीक उपयोग की गई है। जो कि 960fps स्लो मोशन में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इसमें 25mm लेंस, f/2.0 aperture, इलेक्टॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन और 5-axis स्टेब्लाइजेशन जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,700एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

नोकिया 8 (कीमत, 36,999 रुपए)

8 में 5.3-इंच का (2560x 1440 पिक्सल) IPS 2K रेजोल्यूशन वाला डिसप्ले दिया गया है। साथ ही फोन के टॉप पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। नोकिया 8 में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए नोकिया 8 में 3,090एमएएच की बैटरी दी गई है। नोकिया 8 में Carl ZEISS लैंस के साथ दिया गया डुअल कैमरा सेटअप है। कैमरा सेटअप में दो 13-मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नौरट पर आधारित है।

वनप्लस 5 (शुरुआती कीमत 32,999 रुपए)

5 में 5.5-इंच का (1920x 1080 पिक्सल) फुल एचडी AMOLED डिसप्ले दिया गया है। साथ ही फोन के टॉप पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसमें फास्ट चार्जिंग के लिए डैश चार्ज सपोर्ट दिया गया है। वनप्लस 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में दो रियर सेंसर दिए गए हैं जिनमें एक f/1.7 अर्पचर के साथ 16-मेगापिक्सल है और दूसरे में f/2.6 अर्पचर के साथ 20-मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2X Optical Zoom में फोटोग्राफी करने की क्षमता है। वनप्लस 5 के कैमरा से ब्लूरर्य बैकग्राउंड में भी फोटो ले सकते है, ताकि फोटोग्राफ में सब्जेक्ट पर फोकस किया जा सके। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमे 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एक सेंसर 16-मेगापिक्सल का है जो सोनी IMX398 सेंसर, एफ/1.7 अपर्चर से लैस है। पिछले हिस्से पर 20-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी है जो सोनी IMX350 सेंसर और एफ/2.6 अपर्चर से लैस है। वनप्लस 5 में कंपनी ने लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें 6जीबी रैम और 8जीबी रैम वेरिएंट शामिल होंगे। इसके अलावा इसमें 64जीबी और 128जीबी फ्लैश स्टोरेज उपलब्ध होगी। वनप्लस 5 एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित है।

एप्पल iPhone X (शुरुआती कीमत 89,000 रुपए)

iPhone X कंपनी का पहला ऑल-स्क्रीन स्मार्टफोन है, जिसमें 5.8-इंच सुपर रेटिना डिसप्ले दिया गया है। इसमें फेस आईडी, वायरैस चार्जिंग, ऑल ग्लास और सर्जिकल ग्रेड स्टेनलैस स्टील बॉडी दी गई है। इसके अलावा फोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। फोन में दो 12-मेगापिक्सल कैमरा OIS के साथ दिए गए हैं। इसके साथ ही रियर कैमरा डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और नए कलर फिल्टर, डीपर पिक्सल और इमेज सिगनल प्रोसेसर के साथ मौजूद है। इसके अलावा फोन में 7-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग फेसटाइम एचडी कैमरा दिया गया है। यह फोन A11 Bionic प्रोसेसर पर आधारित है।

गूगल Pixel 2 XL (शुरुआती कीमत, 73,000 रुपए)

Pixel 2 XL में एक 6-इंच की P-OLED QHD+ डिसप्ले 1440×2880 पिक्सल रेजोल्यूशन और 538ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आई है। Pixel 2 के तरह ही इस स्मार्टफोन में भी ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। Pixel 2 XL को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहले वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है। यह फोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर आधारित है। कैमरा की अगर बात करें तो इस फोन में भी वैसा ही कैमरा मौजूद है जैसा हमने Pixel 2 स्मार्टफोन देखा था। हालांकि यह एक आश्चर्य में डाल देने वाली बात है। ऐसा लग रहा था कि XL डिवाइस में एक डुअल कैमरा देखने को मिल सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। फोन में एक बड़ी बैटरी दी गई है और इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर Pixel 2 स्मार्टफोन जैसे ही हैं। इसे भी देखें: Moto X4 स्मार्टफोन डुअल कैमरा, Amazon Alexa सपोर्ट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है इसकी कीमत।

How to apply for uc wemedia program?

By joining yourself with UC We-Media Program that was initiated in January 2017, you can earn money in dollars and money will be directly sent to your Bank account.

You can earn from UC News app by writing content which are related to:

  • Politics
  • Bollywood
  • TV News
  • Technology
  • Food & Recipes, etc.

Important points to be noted:

  • Your content or article should be of at least 300 words in size or more.
  • There should be no plagiarism.
  • Content should not promote any kind of racism or hatred content.
  • Once, any of your post reaches 2000 views, then you can apply AD Monetization to your account through which you will be getting revenue.

How to apply for UC We-Media Program:

  • Just visit their official site.
  • After visiting here, you will get option for Signing up.
  • Enter the personal details like Name, Username, etc.
  • Finally, after signing up, you can post your first article.
  • That article will be in ‘Pending’ state until it is approved.
  • After approval of your article that may take 10-12 hours, it will be Published and you can view it in your UC News app.
  • In case, your post becomes disapproved then it will show ‘Suspended’.
  • You will have to re-edit that article and re-post it for review.

You can register on UC We-media through this link:

How can I earn money via UC news app?

Are you a blogger struggling for some extra views on your blog? I have a solution for you. Now you can publish your content on UC News App and make money online.

Because you get an access to showcase your content on a platform that already has millions of active users. You are creating content and getting a ready-made audience to read that.

That sounds pretty cool.!

I also have a story to tell. I will share my experience of using UC News app for publishing my content.

And…

You won’t believe that response I got on the first article that I posted. The views on my first day on Joining UC news astonishing. Let’s get to that later. Also at the end I will share with you some tips to make a lots of money using this UC news app.

For now let’s get started with how you can write your content & publish on UC news app & start earning money online. Sit back, relax & start reading…

How to Publish on UC News App

Follow the steps below to get started with publishing your content on UC News App.

  • Visit UC News Producer
  • Sign Up[1] for a new account
  • Account approval takes up to 48 hours
  • After successful approval, log in to your dashboard
  • Click on Post
  • Select New Post
  • Write your article and set an appropriate title and a feature image.
  • Click on Publish

That’s it.

Now you need to wait for sometime till your article gets approved. Till then it will show a pending mark on your post and will automatically publish once approved.

How To Earn Money From UC News App

After you publish on UC news app, the next thing you might probably think of is monetizing your content.

But before I tell you about monetizing process and earning money with UC News App, here are some quick tips to follow and make some extra bucks.

When it comes to selling your content always remember “Content is the king”.

Write content that is helpful to the audience. Now after you write some healthy content, all you need are the clicks on your content.

To compel reader to read your content, a little clickbait always wins. But Don’t take this to the extreme!

I said a little..

It means writing a title which is appealing and people get curious to find out what’s inside. Don’t write misleading title. This might work for getting a first click but reader may bounce back on finding your content irrelevant and may never visit again.

To build a loyal audience, never mislead using fake titles or images. Although writing a right thing in the smart way makes you win the game.

Here is how you can enable monetization on your posts on UC news app

  • Click on Reporting tab
  • Select Income Data
  • Click on AD MONETIZATION

That’s all you need to do. But note this before you apply for ad monetization on UC News App.

1. Your revenue will be counted from the day you successfully apply for ad monetization.

2. Last week’s gross income is updated every Wednesday.

3. Balance refers to the amount of money that you can withdraw at the moment.

4. You can only withdraw income from 26th to 28th every month, with a minimum of 50USD.

5. You can only withdraw once every month and cannot adjust the amount. All the income will be withdrawn in each withdrawal.

6. Once the withdrawal is completed, you will be informed by mail or internal message.

7. Balance will be reduced only if the withdrawal is completed.

8.Currently they only support USD currency in the panel. You’ll still be able to get local currency during withdraw though.

Visit Another website and source of earning money Cuelinks Hindi Review – Easiest Way of Earning Money and make money online easily.

Footnotes

[1] http://Joining UC news